सत्यार्थ न्यूज़ से पत्रकार पुनित मरकाम (छत्तीसगढ़)भानुप्रतापपुर ✍️✍️ विश्व आदिवासी (मूलनिवासी) दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन। कांकेर :- आज दिनांक 8 अगस्त को गोंड भवन सिंगारभाट दक्षिण कांकेर में 09 अगस्त विश्व युवा (मूलनिवासी) दिवस के अवसर पर जनाब समुदाय ऐतिहासिक, सामाजिक रीति-रिवाज, सांस्कृतिक एवं सावैधिक अधिकार के हित में व्यक्तिगत उद्देश्य लेकर युवा/विद्यार्थियों के लिए क्षेत्र -विकासखंड कांकेर भाषा में विशेष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता कार्यक्रम वर्गवार सीनियर, जूनियर स्तर पर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से आदिवासी संस्कृति पर आधारित पोशाकें, चित्र विषय – आदिवासी संस्कृति, जीवन शैली विद्या, नृत्य उत्सव या जात्रा पर,
निबंध लेखन में नवाखाई (पुंग पंडम), जात्रा, गोट्ल, हमर आमचा मडई, चेतराई (अमा जोगानी),
संविधान का सिद्धांत (244), पंचवी व्यवस्था, वनाधिकार अधिनियम ग्राम सभा की शक्तियों का वर्णन, संविधान के संस्कार टोंडा, महा एवं कुंड (जन्म, विवाह, मृत्यु), ग्राम समाज में शुरुआत, सामाजिक सांस्कृतिक, राजनीतिक, आर्थिक संवैधानिक जनचेतना शिष्यों की भूमिका/सुझाओ, सामान्य ज्ञान, युवा सांस्कृतिक नृत्य, डोना-पट्टल प्रतियोगिता, पारंपरिक लोकगीत,
अविवेकी भाषण प्रतियोगिता पर नवाखाई (पुंग पांडुम), धनकुल गायन, गोटूल, 26 दिसंबर शक्ति दिवस का महत्व, चैत्राई (अमा जोगानी), नशा एवं शिक्षा जन जाति समुदाय
के विकास में बाधा, वनाधिकार अधिनियम एवं ग्राम सभा की शक्ति का वर्णन आदि विषय रखा गया। प्रतियोगिता कार्यक्रम में स्नातक को प्रथम, द्वितीय, तृतीय, स्थानवार पुरस्कार मिला।
कार्यक्रम में समाज के सभी वर्ग के लोग उपस्थित रहें और समाज जागरूकता के प्रति अपने विचार भी साझा करें युवा मीडिया प्रभारी विनीत मरकाम कांकेर