नागपंचमी का त्योहार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। अबकी बार नागपंचमी 9 अगस्त को है। इस दिन भगवान शिव के गण माने जाने वाले नाग देवता की घर-घर में पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस दिन नाग देवता की पूजा करने से आपका धन बढ़ता है और सर्पदंश का भय दूर होता है। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन भगवान शिव बहुत ही प्रसन्न मुद्रा में होते हैं और भक्तों की हर मनोकामना पूरी होने का आशीर्वाद देते हैं।
पुरे जग भर मे सांगली जिले के शिराळा तहसील क्षेत्र की नागपंचमी का उत्सव जाना माना गया है । आज पूरे पश्चिमी महाराष्ट्र से लाखो भाविक नागपंचमी का यह त्योहार मनाने शिराळा एवं बत्तीस शिराळा आ रहे है । एक तहसील प्रशासन ने भी अपनी और से तयारीया पुरी की है आने वाले भाविको के लिये पिने का स्वच्छ पानी पुलिस प्रशासन का पूरा बंदोबस्त जगह जगह ड्रोन और सीसी टिव्ही कॅमेरा द्वारा पुलिस जमा होने वाली भीड़ पर नजर रखे हुवे है । शिराळा तहसील कि तहसील अफसर श्यामला खोत पाटील से हमारे संवाददाता ने बातचीत कि तो वे बोली आज पुरे महाराष्ट्र से भाविक यहा इकट्ठा होते है इसलिये यात्रा के दौरान मुख्य रूप से बिजली कि अखंडित सेवा शुरु रखने के लिये संबंधित अधिकारी को सूचना दि गई है । भाविको के स्वास्थ के लिये तहसील स्वास्थ्य अधिकारी अपनी टीम के साथ उपस्थित रहेंगे । पुरे शहर मे आज सांगली जिला एस पी संदीप घुगे जी के मार्गदर्शन पर छेसो से भी जादा पुलिसकर्मी अपनी ड्युटी निभा रहें है । इसके अलावा ध्वनी कि तीव्रता मापने के लिये १२ यंत्र लाये गये है । अंबामाता मंदिर के इलाखे और पुरी यात्रा मार्ग पर बीस सी सी टीव्ही कि नजर रहेगी । इससे अलावा बीस कॅमेरा मन अपने कॅमेरा के साथ यात्रा पर नजर जमाये हुवे है । कोई भी अनुचित घटना न घटे इस के लिये हमने पुरी तयारीया कि है’ ।
आज वन विभाग द्वारा भी बडे पैमाने पर कर्मचारी तयारी मे है यहा आने वाले यात्रियों के लिये शिराळा बस स्थानक से बीस और अन्य स्थानको से बीस अतिरिक्त गाडीयो कि तयारी कि है ।