सुनीता अग्रहरी बनी इनर वहील क्लब के अध्यक्ष पद का पदभार किया ग्रहण सरिता जैन ने कालर पहनाया
न्यूज़ रिपोर्टर~राघवेन्द्र राय
संत कबीर नगर
संतकबीरनगर जिले के सोनी इंटरनैशनल होटल में इनरव्हील क्लब के सत्र 2024-25 का पदग्रहण समारोह का आयोजन हुआ जिसमें श्रीमती सुनीता अग्रहरि ने इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा के रूप में पद ग्रहण किया साथ ही ज्योतिका विश्वास जी ने सचिव , अनिता अग्रवाल जी ने ISO, सरिता जैन ने कोषाध्यक्ष और डॉ0 सोनी सिंह ने एडिटर का पद भार संभाला । क्लब की निवर्तमान अध्यक्षा श्रीमती सरिता जैन ने श्रीमती सुनीता अग्रहरि को क्लब का कॉलर पहना कर क्लब का पिन लगा कर अध्यक्ष का दायित्व सौंप दिया । कार्यक्रम का संचालन डॉ0 सोनी सिंह ने किया । और इस अवसर पर दो बच्चों देवा और एंजल को स्कूल बैग , कॉपी किताब और स्टेशनरी भी दिया गया और इस अवसर पर क्लब की निवर्तमान अध्यक्षा द्वारा सभी सदस्यों को पर्यावरण का प्रतीक पौधे भेंट किया गया । इस अवसर पर निवर्तमान सचिव ऋतु जैन , अनु रूंगटा , सुधा रूंगटा , अनुराधा खन्ना श्वेता पांडेय अनीता खत्री रेखा कौर ममता चिरानिया पूर्व ISO वंदना गुप्ता इत्यादि क्लब की सदस्य उपस्थित रहीं ।