संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली जिले से
मराठा समाज के लिये अनशन शुरु कर सबको मराठा समाज बांधओ के दिलो पर राज करने वाले नांदेड के अंतरवली सराटी गाव के सामान्य परिवार मे पले बडे मनोज जरांगे पाटील आज सांगली जिले के दौरे पर आ रहे है । आज सुबह वे सोलापूर से निकल कर सांगोला नागज शिरढोण गाव से होकर मिरज शहर मे दाखील होंगे मिरज मे छत्रपती शिवाजी महाराज के पूतले को अभिवादन कर अन्य महापूरषो के प्रतिमा को अभिवादन करेंगे फिर मिरज के म गांधी चौक से मराठा समाज के रॅली मे शामिल हो के सांगली के राम मंदिर मे इस रॅली का रूपांतर सभा मे होगा मराठा आरक्षण के लिये अब समाज मे जनजागृती और शांतता प्रस्थापित करने हेतू मनोज जरांगे पाटील ने हर गाव और हर शहर मे जनजागृती रॅली निकलने के लिये हाल हि मे समाज बांधओ को आवेदन किया था आज सांगली मे रॅली मे बडी संख्या मे मराठा समाज एकठ्ठा होने कि उम्मीद है । आज सांगली मे इस रॅली मे कोई अनुचित घटना न घटे इसलिये लगभग पाचसो से भी जादा पुलिस कर्मी और अधिकारी तैनात रहेंगे आज दिन मनोज जरांगे पाटील का मुकाम सांगली मे रहेंग कल सुबह वे कोल्हापूर के लिये निकल पडेंगे
Leave a Reply