ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
भरतपुर
हरियालो राजस्थान एक पेड मां के नाम किया वृक्षारोपण
महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चार्लीगंज में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण हेतू सौ पौधे अशोक लगभग पचास पौधे नीम पीपल बरगद शहतूत अर्जुन हरसिंगार शहजन गुडहल करंज आदि के पौधे स्ववित्तपोषित कार्यक्रम के अंतर्गत सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक इन्दिरा सिंह त्यागी, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य केदारनाथ पाराशर, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रूपकिशोर ने दिए।इसके अतिरिक्त संस्था ने छः सौ पचास वृक्षों की व्यवस्था अपने स्तर पर की गई। इन सबका वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर इंदिरा सिंह त्यागी ने वृक्ष हमारे जीवन रक्षक व धरती के श्रृंगार हैं। इनकी संरक्षा सुरक्षा करना हमारा दायित्व है।केदारनाथ पाराशर ने सभी से अपने जल जमीन व गाय माता को बचाने के लिए इन्हें पाॅलिथिन मुक्त रखें ।पाॅलिथिन को लूज घर से बाहर नहीं जाने दें व पाॅलिथिन का बण्डल बनाकर रखें उसे कबाडी को देदें।अपने खेतो पर अधिकाधिक वृक्ष लगायें।इस अवसर पर सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक इंदिरा सिंह त्यागी,एडीपीसी समसा अनित शर्मा,सीबीईओ सेवर दलबीर सिंह,सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य केदारनाथ पाराशर,सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रूपकिशोर, प्रधानाचार्य आवेश कुमार, समस्त स्टाफ, ग्रामीण व विद्यार्थी मौजूद रहे।


















Leave a Reply