* एस0 एस0 बी0 सीमा चौकी कुनौली ने प्रतिबंधित औषधियों व ऑटो के साथ 01 तस्कर को किया गिरफ्तार *
45वीं बटालियन एस एस बी की सीमा चौकी कुनौली ने विशेष गश्त ड्यूटि के दौरान भारत- नेपाल अंतरराष्ट्रीय बार्डर पर “प्रतिबंधित औषधियों” व ऑटो के साथ 01 तस्कर को किया गिरफ्तार *
संवादाता दिव्यांशु शेखर( सुपौल):-
जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कमांडेंट, श्री गौरव सिंह, ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से सूचना मिली थी कि एस एस बी सीमा चौकी कुनौली के समीप स्थित सीमा स्तंभ संख्या 222 के क्षेत्र से भारत से नेपाल की तरफ प्रतिबंधित औषधियों की तस्करी होने वाली हैं । सूचना की पुष्टि करने के उपरांत एक विशेष गश्त दल का गठन किया गया । निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी संतोष कुमार राव एवं 03 अन्य का विशेष गश्त दल चिन्हित स्थान के लिए रवाना हुआ एवं सतर्कता के साथ ड्यूटि करने लगे | कुछ समय उपरांत गश्त दल ने देखा कि एक व्यक्ति ऑटो पर भारत से नेपाल की तरफ जाने की कोशिश कर रहा है । पूर्व प्राप्त सूचना के आधार पर गश्त दल द्वारा उसे रोककर पूछताछ की गयी एवं तलाशी ली गयी । तलाशी के क्रम में गश्त दल को ऑटो के अंदर से प्रतिबंधित औषधियाँ Onerex syrup- 100 बोतल (100 ML प्रत्येक ), Leegesic Injection (02ml)-75 Nos, Promethazine Hydrochloride Injection (02ml)-200 Nos, एवं Dizaepam Injection (02ml) – 200 Nos. प्राप्त हुई, जिन्हें गश्त दल द्वारा बरामद किया गया | हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान नीरज कुमार यादव , पिता-सतेन्द्र यादव, ग्राम-अरनामा, वार्ड न. 01, पो- नरेनेन्द्रपुर थाना- आंधरामठ , मधुबनी, बिहार के रूप में की गयी । कागजी कार्यवाई के उपरांत जब्त की गई प्रतिबंधित औषधियों, ऑटो एवं हिरासत में लिए गए व्यक्ति को पुलिस स्टेशन – कुनौली, बिहार के सुपुर्द किया गया |