अंकित वर्मा जिला ब्यूरो चीफ
लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी – पालन नाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए एक करोड़ स्वीकृत
मोहम्मदी। महाभारत कालीन ऐतिहासिक पालननाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए शासन ने एक करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। इसमें मंदिर का सौंदर्यीकरण, सत्संग भवन, इंटरलॉकिंग, शौचालय और पार्किंग का निर्माण कराया जाएगा।
महंत प्रमोद गिरि ने बताया कि विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह के प्रयास से मंदिर के कायाकल्प के लिए एक करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। पर्यटन विभाग के आर्किटेक्ट सोमवार को कार्ययोजना बनाकर लाए थे। मोहम्मदी-बरवर मार्ग पर चार किलोमीटर दूर स्थित पालननाथ मंदिर एक प्राचीन धर्मस्थल है। महंत ने बताया कि अज्ञातवास के दौरान पांडवों ने यहां वास किया था। बाद में विराटनगर का नाम बढ़खर पड़ गया। यहां के खंडहर प्राचीन तालाब, शिव मंदिर और बगीचा इसका प्रमाण हैं। पांडवों के विराटनगर में होने की जानकारी होने पर कौरवों ने गायों का हरण किया और राजा विराट की सेना से युद्ध हुआ। कौरव दल पर अर्जुन को विजय मिली। इसके बाद महाराज विराट ने यहां शिव मंदिर का निर्माण कराया। तब से यह मंदिर पालननाथ के नाम से विख्यात हो गया। विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि निर्माण कार्य शुरू हो गया है।