Advertisement

सामाजिक कार्यकर्ता और काँग्रेस पक्ष के वरिष्ठ नेता अशोक सिंह राजपूत के सलगीराह पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन

संवाद दाता सुधीर गोखले
सांगली जिले से

राष्ट्रीय काँग्रेस पक्ष के सांगली जिले वरिष्ठ नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता ओबीसी सेल के शहर जिला अध्यक्ष अशोक सिंह राजपूत जी के सालगिरह पर आज विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया सहकार क्षेत्र मे क्रांति लाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान राज्य के पूर्व राज्यपाल डॉ वसंत दादा पाटील के करीबी साथी समझे जाने वाले अशोक जी ने विभिन्न क्षेत्रों मे अपने समाज व्यवस्था मे नया रास्ता दिखाते हुवे हर युवा उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ रहा है । आज भी बढ़ती उम्र मे वे स्वयं राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी के विचार धारा अपनाते हुवे एक आदर्श बन कर सांगली जिला काँग्रेस पक्ष मे आपणा रुतबा कायम रखते युवा पिढी के आदर्श बने अशोक जी आज भी अपने कार्य मे उतना ही उत्साही है । हाल ही मे हुवे लोकसभा के चुनाव मे उन्होंने सबसे आगे रह कर निर्दलीय सांसद विशाल पाटील का प्रचार किया और जीत हासिल की आज महाराष्ट्र राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय काँग्रेस पक्ष कि पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सोनिया जी गांधी राहुलजी गांधी के संपर्क मे रह कर जनता कि समस्याये ऊन तक पोहोचाते है । हाल हि मे बकुलबाग मे जहाँ उनका निवास है वहा नगर निगम के उद्यान के लिये आरक्षित जगह पर बचो और बडो के लिये उद्यान तयार करने कि शिफारिश उन्होने सरकार से कि इस परियोजना के लिये विभिन्न वरिष्ठ नेता से मिलकर अशोक जी ने फंड इकठ्ठा किये और अभि इस उद्यान का काम शुरु हो गया है । आज उनके सालगिरः पर मिरज और सांगली के साथ महाराष्ट्र और दिल्ली के पक्ष नेता ओ ने फोन पर उनको बधाइ दि ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!