संवाद दाता सुधीर गोखले
सांगली जिले से
कृष्णा नदी का जलस्तर जैसे जैसे कम हो रहा है वैसे ही नगर निगम प्रशासन ने तुरंत स्वच्छता विभाग द्वारा सांगली के विष्णु घाट सरकारी घाट एवं समर्थ घाट पर जमा हुई गंदगी की सफाई शुरु कर दी । नगर निगम के आयुक्त शुभम गुप्ता (IAS) के मार्गदर्शन में मुख्य स्वच्छता अधिकारी डॉ. रवींद्र ताटे की योजना के तहत वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक यूनुस बारगीर, अनिल पाटिल, स्वच्छता निरीक्षक प्रणील माने, धनंजय कांबले, राजू गनागले और औषधि छिड़काव विभाग के याकूब मद्रासी और 20 कर्मचारियों की टीम ने सफाई की.। नगर निगम के कर्मचारियों ने इन दोनों घाटों से बड़ी मात्रा में कचरा, पेड़ की टहनियां और प्लास्टिक सहित कचरा एकत्र किया और तीनों घाटों को पानी से साफ किया। नगर निगम की इस घाट सफाई का स्थानीय नागरिकों और नदी प्रेमियों ने स्वागत किया है. वरिष्ठ सफाई निरीक्षक बारगीर ने बताया कि बाढ़ के बाद जलस्तर 30 करने की भी योजना बनाई गई है
Leave a Reply