संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली जिले से
राज्य के पश्चिमी इलाके मे चल रही बारिश का जोर अब कम होता हुआ नजर आता है सतारा जिले मे स्थित कोयना बांध परियोजना और सांगली जिले की वारणा बांध परियोजना के बैक वाटर मे भी अब बारिश का जोर कम हो गया है कोयना बांध मे आज बयासी प्रतिशत पानी भरा हुआ मापा गया जो कि बांध के मॅनेजमेंट ने आज से बांध के स्पिलवे से पानी का डिस्चार्ज बंद करने का फैसला लिया आज सुबह आठ बजे से यह डिस्चार्ज बंद किया गया है लेकिन बांध के फूट पावर हौस से पानी का डिस्चार्ज जारी है । लेकिन अब सांगली जिले के बाढ़ का कोई खतरा फिलहाल नही है जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन ने बडी सूज बुज से और अच्छे समन्वय संभावित बाढ़ की परिस्थिति से पहिले हि नागरिकों को सुरक्षित जगहों पर स्थानांतरित कर जीवित हानी रोकी सूर्यवंशी प्लॉट मगरमच्छ कॉलोनी जैसे बाढ़ प्रभावित इलाकों मे रहने वाले नागरिकों ने नगर निगम के आयुक्त शुभम गुप्ता (IAS) और पुरी प्रशासन टीम के आभार माने
Leave a Reply