बाराबंकी। पिता द्वारा बंटवारे में भाई के साथ साझे मेंमिले कोल्ड स्टोर को युवक के भाई व भाभी ने फर्जी हस्ताक्षर बना कर हड़प लिया। यह आरोप लगाते हुए पीड़ित ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज, कानपुर में शिकायत की थी। आरोप है कि मामला संज्ञान में आने पर भाई व भाभी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने कोर्ट के माध्यम से मुकदमा दर्ज कराया है।
गोरखपुर के राजघाट थाना क्षेत्र के रहने वाले शाहनवाज आलम ने बताया कि उसके पिता गोरखपुर के व्यापारी थी। वह चार भाई व 10 बहनें हैं। पिता की मौत वर्ष 2015 में हुई थी। मौत से पहले उन्होंने संपत्ति का बंटवारा कर दिया था। वसीयतनामा के अनुसार बाराबंकी स्थित सफेदाबाद कोल्ड स्टोरेज एंड एलाइड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड उसे व भाई शमशाद आलम को मिली। शमशाद बड़े होने के कारण इसके डायरेक्टर बनाए गए। वह भी इसमें सहयोग करता था। अचानक उसे मुनाफा मिलना बंद हो गया। पता चला कि सफेदाबाद कोल्ड स्टोरेज एंड एलाइड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड में उसके फर्जी हस्ताक्षर बनाकर शमशाद आलम द्वारा अपनी पत्नी समरीन परवीन को डायरेक्टर बना दिया गया है