सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
अवैध कोयला भट्टियों को किया ध्वस्त–
आसींद क्षेत्र का मामला-
भीलवाड़ा जिले के आसींद क्षेत्र में अवैध कोयला की भट्टियों के विरुद्ध प्रशासन द्वारा अभियान चलाया गया। प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत तीसरे दिन 34 भट्टियों को नष्ट किया। क्षेत्र में पटवारी गोप सिंह ने गांव लास्ट में 10 अवैध भट्टियां ध्वस्त कराई गई। इसी प्रकार पटवारी संत राम मीणा ने दुल्हेपुरा से 11 भट्टियां, गिरदावर नरेश नाथ व पटवारी नारायण कुमावत ने मोड़ का निंबाहेड़ा से 17 अवैध कोयला भट्टिया हटवाई।