lश्रावस्ती ब्यूरो रिपोर्ट फरमान वेग
उत्तर प्रदेश के जनपद श्रावस्ती के विकास खण्ड के थाना सिरसिया क्षेत्र में स्थित पांडवकालीन बाबा विभूति नाथ मन्दिर का जल्द कायाकल्प किया जाएगा l इस परियोजना के लिए शासन ने 3 करोड़ 27 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृति की है l इससे मंदिर परिसर में पर्यटकों के ठहरने के साथ साथ अन्य आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगीं।
वर्ष 2023 में विधान परिषद सदस्य डॉक्टर प्रज्ञा त्रिपाठी और वंदना वर्मा ने बाबा विभूति नाथ मंदिर के कायाकल्प और सुन्दरीकरण के लिए शासन से अनुरोध किया था l शासन ने इस अनुरोध पर ध्यान देते हुए तीन करोड़ 27 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है l इस कार्य के लिए आवास एवं विकास परिषद कार्यदाई संस्था के रूप में नियुक्त किया गया है l
मन्दिर की महत्ता
पांडवकालीन बाबा विभूति नाथ मंदिर पर सावन मास के प्रत्येक सोमवार को लाखों की संख्या में भक्त जलाभिषेक और पूजन अर्चना के लिए आते हैं l मन्दिर परिसर में सभी प्रमुख तीज-त्योहारों पर मेला लगता है l और जलाभिषेक के लिए कई जिलों के श्रद्धालुओ के साथ ने नेपाल से भी बड़ी संख्या में लोग यहां पहुँचते हैं l भाजपा नेता पंकज मिश्रा ने शासन से धनराशि स्वीकृत होने की जानकारी दी और इस परियोजना के जल्द पूरा होने की उम्मीद जताई है l