रतनसीपुर गांव बेखौफ दबंगों ने नाली विवाद को लेकर एक परिवार पर किया जानलेवा हमला मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल
नूर मोहम्मद:सत्यार्थ न्यूज।
रायबरेली में नाली विवाद को लेकर दबंगों ने एक परिवार पर लाठी डंडों से हमला कर दिया जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको इलाज के लिए रायबरेली के जिला अस्पताल लाया गया है यहां भारती का इलाज किया जा रहा है घटना आज दिनांक 2 अगस्त 2024 दिन शुक्रवार को समय करीब सुबह के 8:00 की है यहां रायबरेली जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र के रतनसीपुर गांव में नाली के विवाद को लेकर उपरोक्त गांव के ही दबंगों द्वारा एक परिवार पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया जिसमें कुछ लोगों ने तो भाग कर अपनी जान बचा ली वही एक युवा के इस मारपीट की घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको लेकर घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया यहां भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है। घायल के परिजन के मुताबिक मारपीट करने वालों में श्रीधर दुबे,शांति कांति,करन छोटू, आदि लोगों ने मारपीट की है जिनके खिलाफ थाना मिल एरिया में मामले का शिकायती पत्र दिया है और मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है