रिपोर्ट ललित नामदेव
दि० 02/08/2024
जिला ललितपुर जगह ललितपुर
• बानपुर का एक निजी विद्यालय अभिभावकों की जेब पर डाल रहा है डाका।
• अभिभावक ने जिलाधिकारी व बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया शिकायती पत्र।
बानपुर (ललितपुर) कस्बा बानपुर में एक निजी विद्यालय द्वारा लगभग दो से तीन साल में विद्यालय की किताबों को बदलने से अभिभावकों में रोस है ।
बृजेंद्र सिंह गौर पुत्र राजेन्द्र सिंह कस्बा बानपुर निवासी के बच्चें कस्बा के के.डी. पब्लिक स्कूल में पढ़ रहे हैं । विद्यालय में लगभग दो से तीन साल में किताबों में परिवर्तन होने से पीड़ित ने जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया है कि ग्राम बानपुर मे के.डी.पब्लिक स्कूल जो महरौनी रोड पर स्थित है । विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों की किताबों को खरीदने के लिए विद्यालय द्वारा बताई गई दुकान से ही खरीदने हेतु वादित किया जा रहा है । और जब विद्यार्थियों के माता-पिता उसी दुकान से किताबें खरीदते हैं तो जीएसटी बिल नहीं दिया जा रहा है । अन्य किसी दुकान पर किताबें उपलब्ध नहीं है प्रार्थी ने जीएसटी बिल के लिए दुकानदार से कहा कि जीएसटी बिल दीजिए तो दुकानदार ने कहा कि बिल आप विद्यालय से प्राप्त कर सकते हैं ।

















Leave a Reply