Advertisement

गोला गोकर्णनाथ = गोला-मोहम्मदी हाईवे पर पिकअप और बाइक की टक्कर से एक कांवड़िये की मौत

अंकित वर्मा जिला ब्यूरो चीफ

लखीमपुर खीरी 

गोला-मोहम्मदी हाईवे पर पिकअप और बाइक की टक्कर से एक कांवड़िये की मौत 

लखीमपुर खीरी के गोला-मोहम्मदी हाईवे पर पिकअप और बाइक की टक्कर से एक कांवड़िये की मौत हुई है। दो कांवड़िये घायल भी हुए हैं। हादसे के बाद आक्रोशित परिजनों व कांवड़ियों ने सड़क पर चार घंटे हंगामा किया, जिससे आवागमन बाधित रहा। पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। अफसरों ने समझाने पर परिजन माने। इसके बाद आवागमन सुचारू हो सका।

जानकारी के मुताबिक सीतापुर की महोली कोतवाली के बड़ागांव निवासी आकाश (22) पुत्र रामकुमार, महोली के ही शिवा (17) नई बस्ती रेलवे गंज हरदोई निवासी 16 वर्षीय रितिक के साथ बाइक से कांवड़ लेकर जा रहे थे। मोहम्मदी-गोला मार्ग पर भीखमपुर के पास इनकी बाइक पिकअप से टकरा गई। हादसे में आकाश की मौत हो गई। शिवा और रितिक घायल हो गए। घायलों को सीएससी मोहम्मदी भेजा गया। जहां से डॉक्टरों ने लखीमपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ये तीनों कांवड़िये बाबा टेढ़ेनाथ मंदिर पर जल चढ़ाने के लिए जा रहे थे।
हादसे की जानकारी मिलने पर एसपी गणेश प्रसाद साहा, एएसपी नेपाल सिंह, एसडीएम गोला विनोद कुमार गुप्ता, मोहम्मदी अरुण कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। साथी की मौत पर कांवड़ियों और पुलिस के बीच जमकर बहस हुई। कांवड़ियों और मृतक के परिजनों ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया। बिना सूचना दिए ही शव जिला मुख्यालय लाने की बात कही।

एसडीएम गोला विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि पिकअप की टक्कर हादसा हुआ था। एक ही बाइक पर तीन लोग सवार थे। परिवार वालों का कहना था कि उनकी गैर मौजूदगी में शव और घायलों को भेज दिया गया। इस बात को लेकर परिजन प्रदर्शन कर रहे थे। उन्हें समझाकर शांत करा दिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!