प्रशासन की गाड़ी से एक व्यक्ति हुआ गंभीर रूप से घायल वहीं घायल व्यक्ति को अस्पताल में दाखिल कर पुलिस हुई गायब।
कैमूर। खबर कैमूर जिले के रामगढ़ प्रखंड का है। जहां रामगढ़ में एक बार फिर पुलिस के द्वारा मानवता को शर्मसार करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना रामगढ़ की बताई जाती है बताया जाता है कि रामगढ़ थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर मोहनिया रोड के पास एसबीआई एटीएम के समीप डायल 112 की वाहन ने एक अधेड़ को धक्का मार दिया जिसमें अधेड़ बुरी तरह घायल हो गया वहीं धक्का मारने के बाद गाड़ी में मौजूद डायल 112 के पुलिसकर्मी घायल को लेकर रामगढ़ रेफरल अस्पताल पहुंचते हैं। वहां पर गार्ड को घायल को सौंप कर वह लोग रेफरल अस्पताल से फरार हो जाते हैं। इस दौरान गार्डन पुलिस के जवानों से पूछता भी है कि इस मरीज का नाम क्या है कहां घटना हुई है, लेकिन वह लोग इसकी कोई जानकारी नहीं देते हैं। और सिर्फ गार्ड से इतना बोलते हैं कि रास्ते में एक्सीडेंट हो गया है गिरा हुआ था। हम लोग लेकर आ गए और इतना बोलकर के वह रामगढ़ रेफरल अस्पताल से फरार हो जाते हैं। आनन फानन में अस्पताल कर्मी सक्रिय होते हैं और मरीज का इलाज होता है, तब तक घटनास्थल पर मौजूद कुछ ग्रामीण भी रामगढ़ रेफरल अस्पताल पहुंचते हैं जिनके द्वारा बताया जाता है कि घायल रामगढ़ के ही रमाकांत सिंह के पुत्र अनिल सिंह हैं जो अपने घर से बाहर कोई कार्य करने के लिए निकले थे उसी समय डायल 112 की गाड़ी ने धक्का मार दिया और अस्पताल पर छोड़कर फरार हो गई। इस संबंध में जब रामगढ़ थाना अध्यक्ष राम जी प्रसाद को सूचना दिया गया तो घटनास्थल पर रामगढ़ थाने के पुलिस बल पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू की गई जिसमें अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल गया जिसमें यह स्पष्ट दिखता है कि 112 की गाड़ी घायल को अस्पताल में लेकर आती है गार्ड दौड़ता है और घायल को गाड़ी से निकालकर स्ट्रेचर पर डालता है उसके बाद पुलिस कर्मी तुरंत गाड़ी लेकर निकल जाते हैं वहीं इस संबंध में घायल से पूछे जाने पर उसने यह स्पष्ट बताया कि डायल 112 की ही गाड़ी ने धक्का मारा है इस घटना को लेकर रामगढ़ के लोगों में काफी क्रॉस है लोगों का कहना है कि इस घटना में जो भी पुलिस पदाधिकारी या कर्मी संलिप्त है उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। इस घटना के बाद यह सवाल उठता है कि जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो आम आदमी की सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी होगी।
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
E-mail ID drsatyamkumarupadhyay@gmail.com
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।