सत्यार्थ न्यूज़ से पुनीत मरकाम कांकेर ( छत्तीसगढ़ ) भानुप्रतापपुर ✍️ ✍️ बाहनापानी से एकता का चयन एकलव्य विद्यालय में कांकेर । नरहरपुर,ग्राम पंचायत मर्रामपानी के आश्रित ग्राम बाहनापानी की छात्रा कुमारी एकता ध्रुव का चयन एकलव्य आवासीय विद्यालय में हुआ है।छात्रा की इस सफलता पर शिक्षक वीर सिंह नेताम,कुलेश्वरी साहू,अंजली आर्य,सरपंच सुभाष ध्रुव, उप सरपंच संजय ध्रुव,संकुल समन्वयक धनीराम सिन्हा सहित ग्रामवासियों ने बधाई दी।.