महाराष्ट्र के पश्चिमी घाट पर बारिश का जोर अभी भी जारी रहने से सातारा जिले के कोयना और सांगली जिले के वारणा डैम से पानी लगातार छोड़ा जा रहा है परिणाम कृष्णा नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है लेकिन कर्नाटक राज्य के अलमट्टी डैम से पानी छोडने का सिलसिला बढ़ा दिया है इसके कारण सांगली मे आज शाम ५ बजे जल स्तर ३९.९ मापा गया नगर निगम और जिला प्रशासन ने समन्वय रख कर कोई भी आपत्ती ना आये इसलिये जरूरी खबरदारी ली है आज तक और दो हजार से भी ज्यादा नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया है कल कोल्हापुर के विशेष पुलिस महानिरीक्षक सुनील फुलारी जी ने भी संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और नागरिकों से बाते कर उनका हौसला जताया नगर निगम के आपातकाल विभाग ने भी आयुक्त शुभम गुप्ता जी के नेतृत्व मे अच्छा समन्वय रख कर नागरिकों को पहिलेसे ही सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया है