लालकुआं-हावड़ा समर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन लखीमपुर खीरी से होकर चलेगी
लालकुआं-हावड़ा समर स्पेशल ट्रेन का संचालन बृहस्पतिवार एक अगस्त से शुरू होगा।
रेल प्रशासन की ओर से गर्मी में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए लालकुआं-हावड़ा समर स्पेशल का संचालन एक अगस्त से 29 अगस्त तक और हावड़ा- लालकुआं का संचालन दो अगस्त से 30 अगस्त तक नौ फेरों के लिए करने का निर्णय लिया है। 05060 लालकुआं-हावड़ा स्पेशल का पहला फेरा बृहस्पतिवार से शुरू होगा।
यह ट्रेन लालकुआं से दोपहर 1:35 बजे चलकर पीलीभीत से शाम चार बजे, मैलानी से शाम साढ़े छह बजे चलकर शाम 7:42 बजे लखीमपुर से छूटेगी। जबकि 05059 हावड़ा-लालकुआं दो अगस्त को हावड़ा से रात 11:30 बजे छूटकर तीसरे दिन लखीमपुर से शाम सवा छह बजे, गोला से सात बजकर पच्चीस मिनट, मैलानी से रात नौ बजकर दस मिनट पर छूटेगी।