• प्रमोद सर्राफ पांचवीं बार बने नगर व्यापार मंडलाध्यक्ष।
० बानपुर व्यापार मंडल की पुनर्गठन हेतु बैठक संपन्न ०
बानपुर (ललितपुर)- व्यापार मंडल ईकाई बानपुर की एक बैठक कस्बा के क्षेत्रपाल जी मे संपन्न हुई । प्रदीप कुमार त्रिपाठी जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में व्यापारियों के हितों की रक्षा व नेतृत्व विकास के लिए जिला के कस्बा बानपुर में व्यापार मंडल के पुनर्गठन हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया ।
जिसमें मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष महेंद्र जैन मयूर व प्रांतीय संगठन मंत्री अशोक अनोरा, जिला अध्यक्ष प्रदीप त्रिपाठी, व मंडल महामंत्री अनिल जैन की उपस्थिति में कस्बा बानपुर के व्यापारियों ने लगातार पांचवीं बार अपना भरोसा प्रमोद सर्राफ पर जताते हुए अपना मत दिया। महामंत्री मनोज चौधरी, उपाध्यक्ष प्रेम कुशवाहा, अशोक साहू ,मंत्री राजीव राजा, देवेंद्र यादव ,कोषाध्यक्ष आनंद चौधरी ,प्रचार मंत्री समद पठान ,संगठन मंत्री भूपेंद्र सिंह परमार ,सुनील पचभैया, जयदीप राजा ,संरक्षक आशीष रावत (जिला पंचायत सदस्य बानपुर) को मनोनीत किया गया। बैठक मे हरिशंकर सोनी, कृष्ण मुरारी पांडे, देवेन्द्र झा, महेंद्र कुमार सिंघई, राहुल गहरवार, नितिन मड़वैया, मृत्युंजय पुष्पकार, रामदयाल पाह, कपिल जैन, रामगोपाल पचभैया, प्रवीण संज्ञा, मनोज रजक, रामेश्वर साहू, एवं कस्बा के व्यापारी व गण्यमान नागरिक उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अनिल जैन ने किया एवं कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रमोद कुमार सर्राफ ने किया ।
सत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता “ललित नामदेव” की रिपोर्ट