आज कोयना और वारणा बांध से लगातार पानी छोड़े जाने से सांगली मे कृष्णा नदी का जलस्तर आज शाम ५ बजे ५ फिट मापा गया जिससे सांगली के मगरमच्छ कॉलोनी इलाके मे बाढ़ का पानी चले जाने पर आज तुरंत नगर निगम आयुक्त शुभम गुप्ता (IAS) ने अपने अन्य अधिकारी और कर्मचारियों के साथ मगरमच्छ कॉलोनी को भेट देकर नागरिकों से अपील कि वे अभी भी सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित हो जाये और बल्कि नगर निगम ने उनकी सुविधा के लिये आश्रय केंद्र बनाये है वहा वे जाये क्यू कि दोनों बांध के बैकवाटर मे बारिश का जोर जारी है और पानी छोड़े जाने मे बढ़ोतरी भी होने की संभावना है संभावित बाढ़ से कोई भी जीवित हानी न इसलिये तुरंत वे आश्रय केंद्र कि ओर जाये आज उनके साथ अतिरिक्त आयुक्त रविकांत अडसूळ नगर निगम आपत्काला व्यवस्था प्रमुख सहा आयुक्त नकुल जकाते अग्निशमन विभाग प्रमुख सुनील माली और अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे