Advertisement

सोनभद्र -जल जीवन मिशन नल जल योजना से दलित बस्ती में नहीं मिल रहा है पानी किया प्रदर्शन,

जल जीवन मिशन नल जल योजना से दलित बस्ती में नहीं मिल रहा है पानी किया प्रदर्शन,

नगवां ब्लॉक के सबसे बड़ी ग्राम पंचायत सरई गढ़ के सोनबरसा दलित बस्ती का है मामला

 

सोनभद्र /संतेश्वर सिंह

Mo 9580757830

सोनभद्र विकास खंड नगवां के सबसे बड़ी ग्राम पंचायत सरई गढ़ के सोनबरसा दलित बस्ती के लोगों को नल जल योजना से पानी नहीं मिलने का मामला प्रकाश में आया है वार्ड सदस्य रमाकांत भारती, प्रभावती देवी, नंदलाल महेंद्र आदि ने बताया कि करीब वर्षो से पाइप लाइन बिछी हुई है लेकिन अभी तक एक भी बूंद पानी हमारे दलित बस्ती के लोगों को नसीब नहीं हो पाया है इसकी जानकारी ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव, खंड विकास अधिकारी नगवा को दी गई लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की जिससे गरीब दलित बस्ती के लोग पेयजल के लिए पूरे गर्मी की भीषण गर्मी तपती धूप में इधर उधर भटकने को मजबूर हुए एक से दो किलोमीटर की दूरी तय करके पीने के लिए पानी लाते है लेकिन कोई भी जिम्मेदार दलित बस्ती की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया।

बता दें कि जहां सरकार की मत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन नल जल योजना के लिए भारी भरकम बजट खर्च कर जनता को पेयजल से होने वाली समस्या को दूर करने का प्रयास किया लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारियों के लापरवाही उदासीनता से यह योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई आज भी लोग पेयजल के लिए इधर उधर भटकने को मजबूर है ।

 

नगवां ब्लॉक के कई गावों टोलों में आज भी नल जल योजना का लाभ नहीं मिल रहा है इसमें अधिकतर वे गांव टोले शामिल है जहां आदिवासी दलित बड़ी संख्या में निवास करते है उनकी बेबसी की सुध लेने वाला कोई नहीं है मजबूरन लोग नदी नालों से दूषित पानी पीने को मजबूर है जिससे अनेक प्रकार की संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है।

 

इस मामले को लेकर प्रोजेक्ट मैनेजर गजेंद्र पांडेय से वार्ता करने का प्रयास किया गया तो उनका नंबर व्यस्त आ रहा था जल निगम के एक्सियन महेंद्र सिंह से वार्ता की गई तो उन्होंने ने कहा कि मुझे इस मामले का संज्ञान नही है उसे पता करके समाधान करने का प्रयास किया जायेगा।

वार्ड सदस्यों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सोनभद्र से संबंधित विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है।

प्रदर्शन करने वालों में अनिल कुमार,चंद्रावती देवी,सुनीता, रामसूरत,सुरेश कुमार, कमला प्रसाद आदि ग्रामीण रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!