जिला ब्यूरो-हेमन्तं नागझिरिया
बड़वानी /जिला परिवहन अधिकारी सुश्री रीना किराडे ने बुधवार को आरटीओ कार्यालय बड़वानी में बस संचालकों की बैठक लेकर बसों के संचालन के संबंध में दिशा निर्देश दिए।
-यात्री बसो को यहां तहां ना रोके, निर्धारित स्थान पर ही रोके ।
-यात्री बसो को ओव्हरलोड न चलायें ।
-यात्री बसों में समस्त वैध दस्तावेज जैसे परंमिट, फिटनेस, पी.यू.सी. बीमा एवं आर.सी. कार्ड साथ में रखे ।
– यात्री वाहनों को संचालित करने वाले ड्राईवर एवं कंडक्टर वैध लायसेंस साथ में रहे तथा निर्धारित वर्दी में रहे।
-यात्री वाहनों के चालक परिचालक वाहनो का संचालन करते समय शराब के नशे में वाहन का संचालन न करें एवं वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग न करें ।
-वाहनों को तकनीकी रूप से फीट रखें, अनफिट वाहनों का संचालन ना करें ।
-15 साल से अधिक पुराने वाहनों का संचालन ना करें ।
-शासन द्वारा निर्धारित दर का किराया ही वसूल करें एवं किराया टिकिट देवें ।
– यात्री वाहनों के इमरजेन्सी गेट दूरुस्त रखें। अगर गेट के सामने सीट हो तो तत्काल हटा लेवे ।
– अपनी-अपनी यात्री वाहनों का संचालन परमिट पर निर्धारित समय-चक अनुसार ही करे।
-वर्षा ऋतु में पुल-पुलियाओं पर बाढ़ का पानी होने पर वाहन का संचालन ना करें ।
-यात्री वाहनो की विण्ड स्क्रीन पर परमिट, फिटनेस, पी.यू.सी., बीमा की वैधता एवं परमिट के समय लिखे जाये।
-यात्री वाहनो में महिला आरक्षित सीट एवं दिव्यांग आरक्षित सीट पर अन्य यात्रियो को ना बैठाये ।
-यात्री वाहनों में अग्नि शमन यंत्र, फर्स्ट एड बॉक्स सी.सी.टी.वी. कैमरे सभी चालू हालत में रखे ।