• टीयूबेल में करंट उतरा,किसान की मौत।
बाराबंकी : अवैध रूप से चल रहे ट्यूबेल में पानी पीने गए एक किसान की करंट लगने से मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मामला थाना जंहागिराबाद इलाके के ग्राम चौधरीपुरवा का है। यंहा के रहने वाले अशोक कुमार उम्र करीब 50 वर्ष पुत्र स्व. रामप्रताप अपने खेत मे सुबह खाद डालने गए थे। मृतक के बड़े पुत्र जितेंद्र कुमार ने बताया कि खेत के बगल में सुभाष का खेत है उसी में एक ट्यूबेल लगा जिसे कटिया डाल कर खुलेआम चलाता है। बताया कि लोगो के खेत की सिंचाई का कारोबार करने वाले सुभाष का एक पुत्र विजली विभाग के दफ्तर में लगा रहता है। जो लोगो के बिल कम करवाने का कार्य भी करता है। इसी पहचान की वजह से विभाग कुछ नही बोलता। मृतक के छोटे पुत्र आदेश ने बताया कि विधिक कार्यवाही के लिए तहरीर दी जाएगी। इस घटना के बाद ट्यूबेल बन्द करके वंहा से तार हटा दिए गए है। इस संबंध में पुलिस ने बताया करंट से एक व्यक्त की मौत हुई है पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।