कौशाम्बी,जिला अधिकारी ने दो बहनों की जिंदगी में डाला निर्धन और असहाय, गरीबी के चलते था शिक्षा देने में था पिता असमर्थ
कौशाम्बी ,जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा कार्यालय कक्ष में जनता दर्शन में शिकायतकर्ताओं की शिकायत सुनी जा रही थी,उसी समय राजेन्द्र पुत्र मनीराम पासी, निवासी-ग्राम रसूलाबाद उर्फ कोइलहा ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया कि वे बहुत ही निर्धन और असहाय व्यक्ति है, उनकी 02 पुत्रियाँ हैं तथा वह गरीबी के कारण उनको समुचित शिक्षा देने में असमर्थ है।
जिलाधिकारी ने इस प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया कि तत्काल राजेन्द्र की दोनो पुत्रियों कु०वसु एवं कु०मोहिनी का प्रवेश नजदीकी राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में कराते हुए अवगत कराया जाय।जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन में जिला समाज कल्याण अधिकारी ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय,कोइलहा में कु० बसु का कक्षा 06 एवं कु० मोहिनी का कक्षा 07 में प्रवेश कराया हैं।
सत्य प्रकाश यादव (सत्या) लक्ष्मनपुर म्योहर कौशाम्बी