भारी बारिश से 30 साल पुराना बंधा टूटने से लहरी होटल रोड हुआ जलमग्न।
सोनभद्र म्योरपुर/विजय कुमार यादव
म्योरपुर ब्लाक का सबसे बड़ी ग्राम पंचायत कुलडोमरी टोला बैरपान में राजु यादव घर के पास बहुत ही पुराना बांध आज सुबह की भारी बारिश होने से इस बांध को टूटने से मेन रोड लहरी होटल के पास जलमग्न हुआ राहगीरों के बीच बढ़ी मुश्किलें और किसानों के पेड़ पौधे काफी क्षतिग्रस्त हुए ग्रामीणों को उम्मीद नही था कि इतने बारिश से बांध टूट सकता ।इतना पुराना बांध टूटने से मौके पर पहुंचे ग्रामीण गोपाल यादव,बबलू यादव,प्रेम, विकास, अशर्फी यादव,राजनरायन,सीताराम, राजेश राजू यादव तमाम महिलाएं,पुरुष,बच्चे, आदि ग्रामीण मौजूद रहे।