*शोएब की रिपोर्ट चन्दौली
*जिले के मुग़लसराय के अलीनगर थाना क्षेत्र मे एक मुर्गी के चूजे से भरी ट्रक ने चौपाल सागर में बाउंड्री तोड़कर घुस गई*
चंदौली:जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने चौपाल सागर की बाउंड्री तोड़कर घुस गई, जबकि ट्रक में लदे मुर्गी के बच्चे मरने के कगार पर हैं। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकला। हालांकि गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांच कर रही है।इलाहाबाद से एक ट्रक में यूपी 70 HT 4070 मुर्गी के बच्चे लाद कर बिहार की ओर जा रही थी। जैसे ही अलीनगर थाना क्षेत्र नेशनल हाईवे चौपाल सागर के समीप पहुंची तो तेज गति में बेकाबू होकर ओवर ब्रिज पुल से लगभग 5 फीट नीचे गिरते हुए आईटीसी के बाउंड्री तोड़ते हुए फंस गई।गनीमत यह रही कि दुर्घटना के समय वहां कोई नहीं था, जबकि जिस स्थान पर घटना हुई है वहां से से सैकड़ों गाड़ियों का आवागमन होता रहता है। जबकि ट्रक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी, लेकिन उसमें लदे मुर्गी के बच्चे फंसे हुए हैं। जबकि ट्रक चालक मोबाइल छोड़कर मौके से भाग निकला। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक मालिक को सूचना दे दी है। स्थानीय लोगों का कहा है कि तेज गति ट्रक लगभग 5 फीट नेशनल हाईवे ओवर ब्रिज के एंगल को तोड़ते हुए चौपाल सागर की बाउंड्री तोड़कर फंस गई, जिसमें मुर्गी के चूजे लदे हुए हैं। इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी रमेश यादव ने बताया हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, ट्रक मालिक को सूचना दे दी गई है। मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।