नगर निगम के मिरज शहर मे स्थित सांगलीकर मला क्षेत्र के कानडे प्लॉट क्षेत्र मे कई सालों से नागरिक रह रहे है लेकिन उनके घर के सामने अभी भी अच्छी सडके नही बनी है । कुछ दिन पहले बारिश मे स्कूटर पर जाती महिला के साथ गाडी फिसलने ने दुर्घटना घटी थी लेकिन ऊस महिला का सौभाग्य कि ओ बाल बाल बची उसी दिन से इस क्षेत्र के नागरिक आक्रमक बने लेकिन जिले की बाढ़ की स्थिति ध्यान रखते हुए इन नागरिकों ने गांधीगिरी अपनाना पसंद किया और एक निवेदन नगर निगम के आयुक्त एवं प्रशासक शुभम जी के नाम लिख कर हमारे संवाददाता द्वारा उनको व्हाट्सएप कर दिया जैसे ही आयुक्त शुभम जी को यह निवेदन प्राप्त हुवा उन्होंने संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों को इस आवेदन पर कार्यवाही करने कहा । हमारे संवाददाता ने भी इस पूरी प्रक्रिया मे अहम भूमिका निभाते हुए संबंधित विभागों मे संपर्क शुरु कर दिया इस पूरे मामले मे नगर निगम के आयुक्त शुभम जी गुप्ता के आदेश नुसार उपायुक्त वैभव जी साबळे जी ने संबंधित अधिकारी अप्पा हलकुडे और मुरूम के ठेकेदार से कह कर आज इस दुर्घटना स्थल पर मुरम डाल दिया आज इस क्षेत्र के नागरिकों ने पूर्व कॉर्पोरेटर सुरेश जी आवटी, निरंजन आवटी, आयुक्त शुभम गुप्ता (IAS) जी के साथ उपायुक्त वैभव साबळे अप्पा हलकुडे जी के प्रति आभार व्यक्त किये ।
Leave a Reply