अंकित वर्मा जिला ब्यूरो चीफ
लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी -रिटायर्ड सूबेदार के बेटे की गला रेतकर हत्या, मेहंदी बाग में मिला शव
लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी में मोहल्ला पश्चिमी लखपेड़ा निवासी सेना से रिटायर्ड सूबेदार बाबू अली के 40 वर्षीय पुत्र फिरोज की गला रेतकर हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह उसका शव मेहंदी बाग में खून से लथपथ मिला। हत्यारों ने धारदार हथियार से गला रेता था, सभी नसें कट गईं। मौके पर खून ही खून पड़ा था। फिरोज रविवार की शाम पांच बजे से लापता था। रात करीब आठ बजे एक दुकान पर बैठा देखा गया। हत्यारे उसका मोबाइल अपने साथ ले गए। घटनास्थल से कपड़े के दो ग्लब्स और एक पन्नी में रस्सी बरामद हुई है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य संकलित किए हैं। कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है।
रिटायर्ड सूबेदार बताया कि उनकी पांच पुत्री दो बेटे हैं, चार बेटियों की शादी हो चुकी है। फिरोज सबसे बड़ा था। फिरोज की दो वर्ष पूर्व मोहल्ला शुक्लापुर में फिरदोस के साथ शादी हुई थी। किसी से रंजिश नहीं थी। रविवार शाम पांच बजे के करीब फिरोज घर से कहीं गया था, फिर घर नहीं आया। रात आठ बजे एक पान की दुकान पर देखा गया था। रात में उसका नंबर लगाया तो फोन स्विच ऑफ था। वह अक्सर घर देर रात आया करते था।