जर्जर सड़क पर चलने को ग्रामीण हुए मजबूर-
सोनभद्र म्योरपुर/विजय कुमार यादव
म्योरपुर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत पड़री टोला कमरी डांड़ मुख्य मार्ग जो बोदरा डांड़, तीनपहरी, महुआरिया, चपरा, बराई डांड़ टोलों से जुड़ता है जहां पर चार दिन पहले भारी बारिश से मुख्य मार्ग कमरी डॉड़ , चपरा में राजबली यादव घर के पास व दिनेश यादव घर के पास की पुरानी सड़कें ध्वस्त हो गई वहीं पर किसानों की तीन बंधीयां ध्वस्त मोलागत के खेत में, घमंडी के खेत में व श्रवण यादव के खेत में पूरी तरह से क्यारी यो में मिट्टी, बोल्डर पाट दिया अब खेती करने लायक नही रह गया। किसानों व ग्रामीण राम सुशील, श्रवण, प्रमोद, दिनेश, रामेश्वर राजबली राजकुमार यादव का कहना है कि अधिकारी मौके जांच कर तत्कालीन किसानों की क्षतिपूर्ति करते हुए मुख्य मार्गों को बनवाएं ताकि आम जनता व बच्चों को स्कूल आने जाने का आवागमन में सुविधा हो सके।