संवाददाता प्रवीणसिंग राजपूत
मिरज तहसील से
आजकल के महंगाई के जमाने मे नगर निगम इलाके मे सस्ती और अच्छी जगह का मिलना मुश्किल हो गया है । लेकिन मिरज के कासीम मणेर जो कि एक आम परिवार से होकर है उनके मन मे हमेशा यह भावना थी कि अपने जैसे आम लोगो को अपना खुद का घर मिले और ओ भी सही दाम मे और सब सुविधा ओ के साथ । इसलिये कासीम मणेर जी ने मिरज मे आम आदमी के परिवार को ध्यान रख कर ऐसीं गृह निर्माण योजना बनानी शुरू की जिसमें आम आदमी का फायदा जादा से जादा हो आज भी उन्होंने बनाई हुई एक गृह निर्माण का उद्घाटन होने जा रहा है जिसमें पहले से ही फ्लॅट खरेदी पर जीएसटी नहीं लगी है जी हा आप बिलकुल सही पढ रहे है इसी लिये कासीम मणेर जी की गृहनिर्माण योजना आम आदमी के लिये होती है । आज भी ख़ुशी प्राईड का उदघाटन है और ओ भी आम आदमी के हाथो हि है । आज हमारे संवाद दाता ने कासीम मणेर जी से बातचित कि तो उन्होने बताया आज मैं जो भी कुछ हू सब अल्लाह कि दुवा और आम आदमी का प्यार मेरे परिवार से है । हमारे माँ और बाबा ने हमे अच्छे संस्कार दिये है कभी दुसरो कि बुराई मत करो दुसरो को आसरा दो । इसी बात का ध्यान रखते हुवे मैने और हमारे कंपनी के साथियों ने आम आदमी की सेवा यह एक ही लक्ष्य रखा है और आगे भी हम इसी तरह से सामान्य लोगों की सेवा मे लगे रहेंगे यह मेरा विश्वास है । आज इस गृह निर्माण योजना की उपलब्धि पर जो हमारे ग्राहको ने विश्वास दिखाया है यह विश्वास हम आगे कायम रखेंगे ।
Leave a Reply