Advertisement

जलस्तर मे आई कमी; बाढ़ का पानी कम होते ही नगर निगम के स्वच्छता विभाग द्वारा सफाई अभियान में आई तेजी

संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली जिले से


सांगली मिरज और कुपवाड नगर निगम के कमिश्नर शुभम गुप्ता (IAS) ने सांगली में वार्ड नंबर 12, 13, 14 और मिरज में वार्ड नंबर 5 और 20 में बाढ़ का पानी कम होने के तुरंत बाद सफाई अभियान शुरू करने का आदेश दिया है। कमिश्नर शुभम गुप्ता ने खुद सभी नगर निगम के बाढ़ प्रभावित इलाकों पर फोकस किया है. । बाढ़ कम होने के बाद नागरिकों को किसी भी तरह की बीमारी या असुविधा न हो इसका ख्याल रखा जा रहा है.। अतिरिक्त आयुक्त रविकांत अडसुल, मुख्य स्वच्छता अधिकारी डॉ. रवींद्र ताटे, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक यूनुस बारगीर, अनिल पाटिल के नियंत्रण में सभी टीमें काम कर रही हैं.। 1218 सफाई कर्मचारियों की उपलब्धता करायी जा रही है। उनके हाथो सफाई कराई जा रही है। साथ ही सफाई के लिए आमतौर पर नगर निगम की 200 गाड़ियां लगाई जाएंगी। 20 ट्रैक्टर द्वारा उपरोक्त क्षेत्र में स्प्रेईंग दो बार किया जाएगा, पाउडर भी डाला जाएगा, जमा बाढ़ के पानी को निकालने के लिए सेक्शन वैन का उपयोग किया जाएगा। फिलहाल नागरिकों को बाढ़ से डरने की कोई जरुरत नही है अभी वर्तमान मे जलस्तर 39.6 है इससे और जलस्तर कम होते ही सफाई अभियान तेज करने की जानकारी डॉ. रवीन्द्र ताटे ने दी है.।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!