शिवम सिंह
बांदा। जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायत पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार मामला ग्राम रजिया पुरवा अंश गुढ़ाकला तहसील नरैनी का हैं। पीडितगणो का ग्राम रजिया पुरवा सैकड़ों वर्षों से बसा हुआ है जिस रास्ते में पीडितगण पक्का वं पुख्ता बनवाना चाहतें वह रास्ता मोतीलाल पुन खजुवा निवासी सियार पाखा अंश गुढ़ाकलां व जगदीश पुत्र पट्टू लोध निवासी घांसी पुरवा अंश गुढ़ाकला की भूमि है जिससे रास्ते है जिसमें जमींदारी उन्मूलन के पूर्व से आवागमन होता है।जिन्हें पुख्ता बनाये जाने में कोई आपत्ति नहीं है तथा रास्ता बन्दोबस्त में भी दर्ज एवं चिन्हित है। शासन द्वारा बनाये जाने से गांव के दबंग एवं अराजक तत्वों द्वारा रास्ता बनाने में बयोमसकसी बद्री व उद्दी पुत्रगण शंकर व जगदीश,दारा पुत्रगण हरवंश प्रसाद अवरोध उत्पन्न करते है तथा रास्ते में गड्डा कर देते है। जबकि इनका कोई हस्ताक्षेप नहीं होना चाहिये,यदि अनावश्यक रास्ता न बनाये जाने का हस्ताक्षेप किया जाय उसे रोका जाना आवश्यक है।वहीं आरोप लगाते हुए पीड़ित ने कहा कि पुलिस बल के द्वारा सहयोग से रास्ता पुख्ता किया जाना आवश्यक है। मांग है कि शासन द्वारा दी गई धनराशि से रास्ता मौके में पुलिसबल के रहते बनाये जाने व अराजकतत्वों के विरूद्ध कार्यवाही।वहीं बीते वर्ष 19 अगस्त 2023 को जनता दल यूनाइटेड प्रदेश अध्यक्ष शालिनी पटेल ने पीडब्ल्यूडी विभाग के तत्कालीन मिनिस्टर जितिन प्रसाद से उनके आवास पर मुलाकात किया था एवं अपने लेटर पैड में इस रास्ते पर लिखित में जिक्र किया था जिसकी खबरें समाचार पत्रों पर भी प्रसारित हुई थी और जितिन प्रसाद के आदेश से दिया अपने निजी सचिव लोक निर्माण को तुरंत संज्ञान भी लिया था इसके बावजूद भी अभी तक रास्ता नहीं बन पाया आजादी के 77 साल पूरे होने वाले हैं कि लेकिन रजिया पुरवा अंश गुढ़ा कला तहसील नरैनी, में आज तक रोड नहीं बन पाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं मंत्रियों के आदेश का पालन नहीं किया जा रहा शालिनी सिंह पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग किया है ऐसे अधिकारियों पर तुरंत कार्यवाही हो और रोड बनवाई जाए।ज्ञापन में शालिनी सिंह पटेल जेडीयू नेत्री मोहन लाल सिंह,हीरालाल,रामगोपाल, संतोष कुमार सुशील सिंह,देवी दयाल,राकेश कुमार,जागेश्वर,दयाराम मैयादीन,विश्राम सिंह,लल्लन सिंह,रामेश्वर,महावीर आदि लोग शामिल रहे ।