कोयना और वारणा बांध परियोजना के बैक वाटर मे बारिश का जोर कल से थोड़ा कम होता हुआ दिखाई दिया परिणाम मे कोयना बांध से छोड़े जाने वाले पानी पर थोड़ी कटोतरी कि जाने कि अनुमान है । लेकिन आज सुबह ८ बजे सांगली के आयुर्विन पुल के पास कृष्णा नदी का जलस्तर ३९.९ मापा गया आज सुबह सांगली के कर्नाल रस्ते के कुछ इलाके मे जिले मे दाखिल हुयी एनडीआरएफ एवं भारतीय सैनिक के जवानों के साथ नगर निगम के अग्निशमन विभाग की टीम जयजा लेंगी आज नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी धनंजय हर्षद ने एक पत्र के द्वारा सूचित किया है । कल से नगर निगम आयुक्त शुभम गुप्ता जी ने नगर निगम क्षेत्र के संभावित बाढ क्षेत्र के दौरे को आरंभ किया था और वे नागरिकों से मिलकर उनकी समस्याओं को समज रहे है ।