नगर निगम के कमिश्नर शुभम गुप्ता ने किया संभाव्य बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरा; नागरिकों से की मुलाकात दि हौसला अब्जायीं
😊 Please Share This News 😊
Sudhir
Spread the love
संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली जिले से
कृष्णा नदी के बढते जलस्तर को देखते संभावित बाढ़ की स्थिति मे, नगर निगम आयुक्त शुभम गुप्ता (IAS) ने मंगलधाम में नगर निगम के सभी अधिकारियों की एक तत्काल बैठक आज सुबह बुलाई । जिसमें बढ़ते हुए जल स्तर पर विचार मंथन हुआ ।आज हुई इस बैठक में अधिकारियों को बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने पर जो जिम्मा सौंपा गया है, उसकी समीक्षा कर सभी को सतर्क रहने तथा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के नागरिकों को सहयोग करने की सलाह दी गयी । इस महत्वपूर्ण बैठक के बॅड बाद आयुक्त एवं प्रशासन अधिकारी शुभम गुप्ता (IAS) ने अधिकारी यो के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्र को भेट दि और नागरिकों से मिलकर उनकी हौसला अफजाई की कहा पूरी तरह से नगर निगम प्रशासन उनके साथ है । इसके बाद संभाव्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के नागरिकों के आश्रय केंद्र, उनके प्रवास के लिए वाहन व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था आदि को लेकर योजना बनायी गयी गई । खुद आयुक्त स्वयं नागरिकों से मिलने पर नागरिकों ने भी संतोष व्यक्त किया। संभाव्य बाढ प्रभावित क्षेत्र के नागरिक खुद हि अपने घर छोडकर प्रशासन कि सहायता कर रहे है । आज सत्यार्थ न्युज के हमारे संवाददाता ने आयुक्त शुभम जी से संपर्क कर अधिक जनकारी ली तो उन्होने कहा कि हमने पहिले से हि मौसम विभाग के सूचना के अनुसार हमारे इरादे कायम कर लिये है जिससे हमे और हमारे अधिकारी और कर्मचारीओ को और आसानी हो रही है । हमारे पास उपलब्ध साधन सामग्री से संभावित बाढ प्रभावित क्षेत्र के नागरिको को किसी भी स्थिती से बाचाया जा सकेगा यह विश्वास मुझे है । और मेरे सभी अधिकारी और कर्मचारी पुरी तरह से संभावित बाढ से निपटणे के लिये तैयार है ।
आज आयुक्त शुभम जी ने सांगली में सांगलीवाड़ी बांध क्षेत्र, कदमवाड़ी आदि स्थानों और पटने प्लॉट, करनाल रोड आदि का निरीक्षण किया, संभावित बाढ़ की स्थिति के बारे में नागरिकों को निर्देश दिए गए हैं, उनके साथ अतिरिक्त आयुक्त रविकांत अडसुल, मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील माली, सार्वजनिक संपर्क अधिकारी धनंजय हर्षद, मुख्य स्वच्छता अधिकारी डॉ.रवींद्र ताटे, सहायक आयुक्त सहदेव कावड़े आदि उपस्थित थे।