ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
भरतपुर
पाॅलिथिन मुक्त भरतपुर व वृक्षारोपण मां के नाम अभियान
महात्मा गाँधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोगर के प्रांगण में वृक्षारोपण का कार्य किया गया। वृक्षों में बरगद, अमलतास, अर्जुन, हरसिंगार, शहजन, गुडहल आदि अनेक वृक्षों का वृक्षारोपण किया ।
इसके बाद विद्यार्थियों को एकत्रित कर केदारनाथ पाराशर ने सूआ सूतली पाॅलीटोचा व ईको ब्रिक्स के डेमो द्वारा बताया कि पाॅलिथिन का बण्डल बनाकर ऑटोटिपर या संग्रह कर्ता या कबाडी वाले को देदें ताकि पाॅलिथिन रीसाइक्लिंग आये जिसका उपयोग सड़क निर्माण या अन्य कार्य में हो सके।सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक इंदिरा त्यागी ने वृक्षारोपण व पाॅलिथिन निस्तारण के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रूपकिशोर, स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्य रश्मि चौधरी, विपिन ,नगेनद्र, मोहन सिंह, ऊषा चौपड़ा, कोमल, भूपेंद्र, शालिनी, कविता, शिखा आदि उपस्थित हुए प्रधानाचार्य ने आभार व्यक्त किया।


















Leave a Reply