मीडिया प्रभारी जितेंद्र कुमार यादव
जिला अलवर
सेवा भारती ने तीज उत्सव मनाया
सेवा भारती समिति की ओर से शुक्रवार को मनु मार्ग स्थित शिव पैलेस में तीज उत्सव मनाया गया मां भारती की प्रतिमा का दीप प्रज्वल आईटी कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया सेवा भारतीय की जिला अध्यक्ष ममता त्यागी ने बताया कि कार्यक्रम में महिलाओं में तेज के गाने पर एकल नृत्य तीज queen मेहंदी वह विजन प्रतियोगिता में भाग लिया इस अवसर पर डॉक्टर बीना गुप्ता सुशील शर्मा चंद्रावती चौधरी सीमा गुप्ता प्रीति शर्मा सुशील शर्मा मीनू कल्याणी रजनीकापुर अर्चना बालियान व रुचि रानी उपस्थिति रही