मीडिया प्रभारी जितेंद्र कुमार यादव
जिला अलवर
नर्सिंग कॉलेज में हुई पोस्टर प्रतियोगिता
राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय तिजारा में अंगदान की जागरूकता को लेकर शुक्रवार को पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्राचार्य राजपाल सिंह यादव ने बताया कि पोस्ट से छात्रों के अंगदान महादान में अंगदान से आठ व्यक्तियों की जान बचाने जैसे संदेश के पोस्टर बनाएं प्रतियोगिता में कोमल यादव अंजली शर्मा की टीम प्रथम पूजा जाट कृष्ण व अनुष्का साक्षी की टीम संयुक्त रूप से द्वितीय और नेहा माया सविता तंवर व सपना कुमावत की टीम संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रही जिसमें आज 27 जुलाई को रंगोली प्रतियोगिता में अन्य कार्यक्रम होंगे इस अवसर पर मैटर रेनू यादव प्रेमलता मीणा व मुकेश मीणा मनोज सिंह राजकुमार यादव वह प्रियंका साहिवाल उपस्थित रहिए