आरटीआई का नहीं मिल रहा जबाब, आखिर जवाब देने से क्यों कतरा रहे हैं अधिकारी,
किसके सह पर भ्रष्टाचारियों को बचा रहे हैं खंड विकास अधिकारी,
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
सोनभद्र विकास खण्ड नगवां का है मामला जब की सूचना का अधिकार अधिनियम का मुल उद्देश्य है कि नागरिकों को शस्क्त बनाने व सरकार के कार्य में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व को बढ़ावा देने भ्रष्टाचार को नियंत्रित करने और वास्तविक अर्थों में हमारे लोकतंत्र को लोगों के लिए कामयाब बनाना है लेकिन नगवां खंण्ड विकास अधिकारी के द्वारा एसा नहीं किया जा रहा है खण्ड विकास अधिकारी उत्कर्षसक्से के द्वारा आकस्मिक दौरा कर ग्राम पंचायत कमरियां में मनरेगा योजनान्तर्गत करायें गये कार्यों की दिनांक 2 अप्रैल 2024को ग्राम पंचायत कमरियां का निरीक्षण किया गया कार्य जयप्रकाश के घर के पास आदर्श तालाब पर छठ घाट का निर्माण जांच के दौरान मिला की पुरा कार्य बालू के जगह बस्सी स्टोन
डस्ट से कराया गया है वहीं बसन्त लाल के घर से वीरेंद्र के घर तक सी 0सी0 रोड का कार्य कराया गया है जांच में मिला की सी 0सी0 रोड बीच की मोटाई 9.75 से0 मी 0 किनारे पर 11से0मी0 पाई गई उक्त कार्य में जे 0एस0 बी 0 का प्रयोग नहीं दीया गया है जांच में मिली कमियों को देखते हुए कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा खण्ड विकास अधिकारी के द्वारा 16 अप्रैल 2024 को कारण बताओ नोटिस संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारियों को जारी किया गया इसमें क्या कार्य वाही किया गया वहीं जानने के लिए पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष सत्यनारायण के द्वारा 16जुन को जन सुचना अधिकार के तहत सुचना मांगी गई थी लेकिन एक माह बित जाने के बाद भी सुचना नहीं उपल्ब्ध नहीं कराया गया सुचना न देना इससे यह प्रतीत होता है कि कार्य में बड़ा घोटाला हुआ है भ्रष्टाचार को दबाने के लिए सुचना नहीं दिया जा रहा है सुबे मुख्यमंत्री जी कहते हैं की प्रत्रकारो के साथ भेद भाव नहीं होना चाहिए यहां तो प्रत्रकार को ही सुचना नहीं मिल रहा है तो आम नागरीक का क्या सुचना मिली पाएगा सुचनाएं न देना इससे अस्पष्ट होता है नगवां विडियो के द्वारा भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने जैसा है