Advertisement

बांसवाड़ा-26तारीख़ को पूरा देश कारगिल विजय दिवस मनाने जा रहा है और शहीदों को सच्ची श्रदांजली देकर याद करेंगे.

https://satyarath.com/

26तारीख़ को पूरा देश कारगिल विजय दिवस मनाने जा रहा है और शहीदों को सच्ची श्रदांजली देकर याद करेंगे.

शदीद हर्षित भदोरिया किं प्रतिमा का नहीं हुआ अनावरण . कपड़े में ढकी शहीद हर्षित भदेरिया कि प्रतिमा का हो रहा अपमान. सरकार और जिला प्रशासन भुला शहीद हर्षित को .
बांसवाड़ा
संवाददाता पूर्णानंद

बांसवाड़ा 26 जुलाई को पूरा देश कारगिल विजय दिवस मनाएगा और देश के लिए शहीद हुए वीर जवानों को सच्ची श्रदांजली देगा . लेकिन राजस्थान के बांसवाड़ा जिले का वीर सपूत 2016 में कुपवाड़ा में पाकिस्तान की और से हुई गोलॉबारी में शहीद हुए जवान हर्षित भदोरिया के शाहिदी को सरकार के साथ साथ स्थानीय प्रसासन् भी भूल गया है। 2016 में शहीद हुए हर्षित भदौरिया के शहीदी को आज 8 साल होने को आए लेकीन आजदीन तक शहीद की प्रतिमा का अनावरण नहीं हुआ ना ही स्कूल के नाम शहीद हर्षित भदोरिया के नाम नामकरण हुआ विधानसभा चुनाव में आनंद-खनन में शहीद हर्षित भदौरिया की टिकरिया तालाब पर प्रतिमा लगाई गई तो फिलहाल कपड़े से ढकी हुई है स्थानीय लोगों ने सरकार और शासन प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि देश के लिए शहीद होने वाले हर्षित भदौरिया के प्रतिमा का अपमान हो रहा है बीना समय बिताए 26तारीख को विजय कारगिल शहीद दिवस के दिन प्रतिमा का अनावरण कर देना चाहिए और स्कूल या फिर कृषि मंडी या फिर दाहोद जाने वाला रोड़ का नाम शहीद हर्षित भदोरिया के नाम कर देना चहिए । वहीं शाहिद के माता-पिता ने बताया कि हर बार आश्वासन मिलता है आज दिन तक ना स्कूल का नाम हर्षित भदौरिया के नाम रखा गया ना ही प्रतिमा का अनावरण किया गया जहां प्रतिमा लगाई वह सामाजिक तत्वों का अब अड्डा बन चुका है जो शहीद का अपमान हो रहा है शाहिद के पिता फिलहाल गंभीर बीमारी कैंसर से जूझ रहे हैं उन्होंने कहा कि अगर हर्षित भदौरिया के प्रतिमा का अनावरण हो जाता है तो आने वाली युवा पीढ़ी हर्षित भदौरिया के शहीदी को देख देश के प्रति उनमें भी जज्बा रहेगा और उन्हे भी ये शहीदी और देश के लिए कुर्बानी याद रहेगी।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!