ग्राम सांडिला में युवाओं ने गोशाला में किया पौधारोपण

ग्राम सांडिला में युवाओं ने गोशाला में किया पौधारोपण
संवादाता रामकिशोर बटेसर नागौर राजस्थान
सत्यार्थ न्यूज @ नागौर ग्राम सांडिला में युवाओं ने मिलकर श्री कृष्ण गोशाला में किया संघन पौधारोपण , सभी युवाओं ने मिलकर 251 पौधे लगाए , पौधारोपण के बाद सभी सदस्यों ने उनकी देखभाल करने की शपथ ली और कहा कि भेविष्य में भी समय समय पर पौधारोपण करते रहेंगे श्री कृष्ण गोशाला सेवा समिति के अध्यक्ष ओमपुरी ने बताया की पेड़ पौधो के कारण आज मनुष्य जीवित है यदि पेड़ पौधे नही होंगे तो मनुष्य का जीवन संभव नहीं है उन्होंने कहा कि आज जो पौधारोपण किया है वो आने पीढ़ी के लिए तोहफा होगा क्योंकि पेड़ पौधे बड़े होकर सदियों तक सभी को जीवन के रूप में ऑक्सीजन देते रहेंगे पौधारोपण कार्यक्रम में एलएसए मुकेश रोज, कृषि पर्यवेक्षक दिनेश पटीदार , एलएसए रामवतार जगदीश पूरी, शैतानराम चोयल, हनुमान पूरी, हरिराम रोज , महिपाल बांगड़ा, हरिराम मेघवाल , आदि युवा मौजूद रहे

















Leave a Reply