संवाददाता बाराबंकी
सिरौलीगौसपुर
खेत में काम कर रहे युवक को दबंगों ने बेरहमी से जमकर पीटते हुए अधमरा कर दिया ।
बदोसरांय निवासी अब्दुल तालिब ने कोतवाली बदोसरांय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह अपने खेत में काम कर रहा था तभी योजना बद्ध तरीके से गांव के ही गुड्डु, मोहम्मद ताज पुत्रगण मो० रफी अल्ताफ पुत्र अय्यूब, अय्यूब पुत्र सफी,मुशीर पुत्र मुन्ना एक राय होकर लाठी डंडे व बांके से हमला कर दिया। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया हूं व सिर फट गया है दबंग मरणासन्न हालत में छोड़कर धमकी देते हुए भाग निकले हैं।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।पीड़ित का सीएचसी सिरौलीगौसपुर में इलाज चल रहा है। इस संबंध में बदोसरांय थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया जांचकर कार्यवाही की जा रही है