• हलवाई की दुकान पर बासी समोसे को भुज्जी के रूप में जनता की सेहत से करा जा रहा है खिलवाड़ ।
बाराबंकी: महादेवा में हलवाई की दुकान पर बासी समोसों को भुज्जी के रूप में भरकर श्रद्धालुओं को समोसे बेचकर उनके स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। मेले में लगाई गई फूड विभाग की टीम का ध्यान इस ओर नहीं पहुंच पा रहा है। ज्ञात हो कि सावन मास के प्रथम सोमवार पर लाखों श्रद्धालु पूजन दर्शन के लिए आए थे। मंदिर के निकासी द्वार के पास गली में स्थित सबसे पुरानी हरि नारायण गुप्ता की मिष्ठान की दुकान पर तमाम शिव भक्त जलपान कर रहे थे। कुछ शिव भक्तों ने दुकान पर समोसे खरीदे। जिसमे बासी समोसा अंदर भरा था। जिसको लेकर हलवाई व श्रद्धालुओं के बीच तीखी नोंक झोंक भी हुई। मोटी रकम बचाने के चक्कर में दुकानदार मानक के विपरीत खाद्य सामग्री बेचकर श्रद्धालुओं के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। इस संबंध में फूड निरीक्षक अनुराधा मिश्रा ने बताया जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply