• नहर में पानी न आने से किसान ने किया विरोध प्रदर्शन और विश्वनाथगंज विधायक और जिला अधिकारी के लगाएं मुर्दाबाद के नारे।
प्रतापगढ़ मांधाता के गजेहणी नहर पुलिया पर किसानों ने नहर में पानी न आने के कारण किया जोरदार हंगामा विरोध प्रदर्शन लगाए शासन प्रशासन के मुर्दाबाद के नारे किसानों का कहना है कि धान की फसल कैसे लगे बिना पानी के कई बार सूचना देने के बावजूद भी मेंन नहर में पानी अभी तक नहीं आया किसान परेशान और नाराज हैं जनपद प्रतापगढ़ में किसानों का हितैषी कहे जाने वाले कई ऐसे नेता है जो टी आर पी बटोरने के चक्कर में सिंचाई विभाग के अधिकारी के ऊपर जाकर हनक बनाते हैं। अधिकारी के कान में जू तक नहीं रेंग रही है भाजपा सरकार में किसानो की सुविधा के लिए हर जगह अधिकारी तैनात है लेकिन उनके मनमानी कामकाज से जनता परेशान है राज्य से लेकर केंद्र में भी भाजपा की सरकार है अगर इस सरकार में अन्न उत्पन्न करने वाला अन्नदाता ही फसल नहीं उगाएगा तो लोग खायेंगे क्या बड़ा सवाल है
मांधाता बुआपुर अकोढिय अन्तपुर रामपुर मुश्तर्का रामपुर आदि गांव के किसानों व्यापारियों ने नहरों में पानी न आने से बहुत नाराज दिखाई दिये है।वहीं क्षेत्र के किसानों ने विधायक विश्वनाथगंज जिला अधिकारी प्रतापगढ़ मुर्दाबाद के तो नारे लगाए लेकिन सपा सांसद एसपी पटेल के मुर्दाबाद के नारे नहीं लगे इस बात का लेकर क्षेत्र में चर्चाओं की बाजार गर्म है। विरोध करने में भी भेदभाव किया जाता है।