दूषित जल की समस्या को लेकर CMO से मिला भाजपा का प्रतिनिधि मंडल,
संवाददाता सूरज यादव
गौरेला पेंड्रा मरवाही: गौरेला नगर में विगत तीन दिनों से हो रही दूषित जल की आपूर्ति को लेकर भाजपा नेताओं का प्रतिनिधि मंडल नगरपंचायत गौरेला के CMO से मिला।वरिष्ठ भाजपा नेता कल्लूसिंह राजपूत,महेंद्र सोनी,बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ के जिला संयोजक मथुरा सोनी,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बालकृष्ण अग्रवाल एवं युवा पत्रकार गौरव जैन ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी नारायण साहू को बताया की विगत तीन दिनों से गौरेला नगरीय क्षेत्र में दूषित,गन्दा जल टेप नल के माध्यम से आपूर्ति किया जा रहा।जिससे पीलिया,डायरिया जैसी जल जनित बीमारी फैलने का अंदेशा है।जनता में गंदे पानी को लेकर काफी आक्रोश भी है।गंदे पानी का सैम्पल भी दिखाया गया।मुख्य नगरपालिका अधिकारी साहू ने बताया की मल्ह्निया जलाशय से गौरेला नगर में जल आपूर्ति होती है, वहाँ नहर का गंदा पानी इंटकवेल में आ जाने से गन्दा पानी आ रहा है, आज शाम तक स्थिति सामान्य हो जायेगी और नागरिकों को शुद्ध जल प्राप्त होगा।भाजपा नेताओं ने कहा कि ऐसी व्यवस्था की जानी चाहिये कि भविष्य में ऐसी स्थिति निर्मित ना हो।