अटल ने सौंपा रेलवे डीआरएम को ज्ञापन,
पेंड्रारोड से बिलासपुर तक नई लोकल मेमु चलाने की माँग,
संवाददाता सूरज यादव
पेंड्रा-19/07/2024 कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने आज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे डीआरएम सुश्री नीना इटियेरा को ज्ञापन देकर पेंड्रारोड से बिलासपुर तक नई लोकल मेनू ट्रेन चलाने की माँग की साथ ही चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि पेंड्रारोड स्टेशन बिलासपुर कटनी रूट का एक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है जो की बिलासपुर जिले से जीपीएम को जोड़ता है यंहा से छोटे मोटे धंधे करने वाले सरकारी कर्मचारी कोर्ट और चिकित्सा संबंधी काम वाले तथा स्कूली छात्र आवाजाही करते है।
परन्तु सुबह के बाद शाम तक आवाजाही के लिए ट्रेन न होने से उन्हें काफ़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ता है इसके लिए डीआरएम से बात कर उन्होंने पेंड्रा रोड से बिलासपुर के बीच नई लोकल मेमू चलाने की माँग की जिस पर डीआरएम ने शीघ्र उनकी माँग पूरी करने का आश्वासन दिया,अटल श्रीवास्तव के साथ ज्ञापन सौपने में उनके साथ अभय नारायण राय कोटा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य दीखित पेंड्रा नगर पालिका उपाध्यक्ष पंकज तिवारी संदीप शुक्ला अरुण त्रिवेदी शीतल जायसवाल लाला बिर्मलकर प्रमुख रूप से उपस्थित थे।