न्यूज रिपोर्टर नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
शनिवार सुबह 220 केवी जीएसएस से बिजली कटौती होगी मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक जरूरी मेंटिनेंस का कार्य करने के लिए शटडाउन लिया जाएगा। इस दौरान मुख्य बाजार का माणक चौक इलाके सहित गांव बींझासर, लखासर, बापेऊ व ऊपनी के कुछ कृषि कुओं पर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी