न्यूज रिपोर्टर मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-क्षेत्र के गांव कल्याणसर पुराना मे
पिछले 4 सालो से गौशाला संचालित की जा रही है तथा गौशाला अपनी स्वयं की भूमि पर ही संचालित है। लेकिन कुछ भूमाफियाओं द्वारा इस जगह को हड़पने के इरादे से 9 जुलाई रात्रि के समय गौशाला कर्मियों,संचालकों गौवंश पर हमला कर दिया। अतिक्रमियों ने गौशाला की तार- पट्टीयों व सामान के साथ तोड़ फोड़ कर हंगामा किया उन्होंने गौशाला कार्मिको संचालको पर धारदार हथियार से हमला भी किया जिससे वे काफी चोटिल भी हुए और गौवंश को चोटिल किया। 10 जुलाई को मामला श्रीडूंगरगढ़ थाने मे दर्ज करवा दिया गया था। इसके चलते आज पूरे बीकानेर जिले से गौशाला संचालक श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे तथा अपराधियों को पकड़ने की मांग को लेकर पैदल मार्च निकालकर तहसीलदार व थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देकर उक्त अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ कर उचित कार्रवाई करने की मांग की।इस दौरान गौ सेवा संघ जिलाध्यक्ष सुरजमल सिंह नीमराना,गौशाला अध्यक्ष मालाराम सारस्वत बापेऊ, सत्यनारायण स्वामी श्रीडूंगरगढ़, देवीलाल ऊपनी, वीर तेजा गौशाला समिति कल्याणसर पुराना अध्यक्ष भगवानाराम महिया, सचिव मामराज हरडू, कौषाध्यक्ष तारूराम महिया, पेमाराम महिया, चम्पालाल स्वामी, हजारीराम महिया, गणपतराम महिया, बीरमाराम हरडू, नोरंगाराम सुथार, कानाराम महिया, रुघराम गोदारा, ईश्वरराम नायक, सरपंच ताजूराम नायक, रामरतन, रोहिताश सुथार, रामकरण गोदारा, रामूराम तर्ड, रामूराम जाखड़, कानाराम जाखड़ व नारायणराम हरडू सहिए सैंकड़ों ग्रामीण व श्रीडूंगरगढ़ तहसील 56 गौशालाओं के सभी सदस्यों समेत जिले भर से ग्रामीण मौजूद रहे।
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-एकत्रित हुए जिले भर से गौशाला संचालक व कार्मिक
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-तहसीलदार राजवीर कड़वासरा से मिलकर दिया ज्ञापन, अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-मुख्य बाजार से होते हुए निकाला पैदल मार्च