संवादाता रामकिशोर बटेसर नागौर
जायल के ग्राम सांडिला के वासींदो ने मोक्ष धाम में पौधारोपण के लिए सुरक्षा की व्यवस्था की भामाशाह कमल रोज (व्याख्याता) व नर्सिंग ऑफिसर चंचल रोज अपने पिता स्व श्री अजीतसिंह रोज की याद में गांव में विकास कार्य करवा रहे है सभी ग्रामवासियों के सहयोग से मोक्ष धाम , उप चिकित्सालय सांडिला, व खेल मैदान सांडिला में संघन पोधारोपन व उसकी सुरक्षा व्यवस्था करवा रहे हैं साथ ही गांव में जगह जगह बैठने के लिए सीमेंट की कुर्सियों का भी इंतजाम कर रहे है रोज ने बताया की वह सभी ग्रामवासियों के साथ मिलकर गांव के विकास कार्य करवाएंगे जिसमे धन की नही आयेगी कमी उस दौरान श्रवणराम कुंवाड़, धनापुरी गोस्वामी , गोपीसिंह, हंसराज रोज, बिरमाराम मेघवाल, कुन्नाराम चोयल, दयाराम रोज आदि ग्रामीण युवा मौजूद रहे